#StandNStride #DivasinAction #RadioDwarka
द्वारका सेक्टर-10 रामलीला ग्राउंड में स्टैंड एन स्ट्राइड फाउंडेशन एवम दिवास इन एक्शन (वीमेन फेसबुक ग्रुप) द्वारा 8 मई को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक वॉक- ए-थॉन का आयोजन किया गया । सेक्टर-10 रामलीला मैदान से शुरू हुआ ब्रिस्क-वॉक करीब ढाई किमी दुरी तक रहा । 7-10 मिनट के अंतराल पर दो समूहों में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने वाक-ए-थॉन में भाग लिया । द्वारका उपनगरी के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की जिनमें अवकाश प्राप्त ACP श्री राजेन्द्र सिंह जी, द्वारका सिटी न्यूज़ पेपर के चीफ श्री मुकेश सिन्हा जी एवम द्वारका बार काउंसिल के नवनियुक्त ओनेरारी सेक्रेटरी श्री जितेंद्र सोलंकी प्रमुख थे। इसके अलावा गैर- प्रतिभागी 100 मीटर की प्रतीकात्मक सैर में शामिल हुए । मुक्ता-फिटनेस अकादमी द्वारा जुंबा वार्मअप अभ्यास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । स्टैंड एन स्ट्राइड के बच्चों ने संस्था के थीम सॉंग पर प्रस्तुति कर सबको वाहवाही करने पर किया मजबूर ।
द्वारका के (पूर्व) एसीपी रहे राजेंद्र सिंह व द्वारका सिटी अखबार के मुख्य संपादक मुकेश सिन्हा द्वारा वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर प्रोत्साहन हेतु कई विजेताओ गणमान्य अतिथियो व प्रायोजकों को सम्मानित किया गया । स्टैंड एन स्ट्राइड, महासचिव उषा जलपुरी ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के कम विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की जिम्मेदारियों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने और उनके मिशन में सार्थक तौर पर मदद करने के लिए स्टैंड-एन-स्ट्राइड के साथ हाथ मिलाने के लिए आयोजित किया गया था ।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में वहां उपस्थित सभी लोगों ने दृढ़ संकल्पित होकर ऐसे वर्ग की मदद करने हेतु की शपथ ग्रहण । इस तरह पूरी तरह से सुव्यवस्थित आयोजन अपने आप में सार्थकमयी स्वरूप धारण किए नजर आया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 17 प्रायोजकों ने सहायता की थी। मणिपाल हॉस्पिटल, गुप्ता डेंटल केअर, विजया वेलनेस क्लब एवम सेंटर फ़ॉर साइट द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप का भी आयोजन किया गया था जिसका कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भरपूर फायदा उठाया।
स्टैंड एन स्ट्राइड फाउंडेशन एवं दिवास इन एक्शन द्वारा यह बहुत ही अद्भुत प्रयास था।
Radio Dwarka,
India’s First Online Community Radio,
Monday, May 9, 2022