आपके अकाउंट में गलती से पैसा आया? हो जाएं सतर्क | Cyber Crime Awareness#bankaccount #netbanking #frauds #cybercrime #cybercrimeawareness #cybercrimealert #cybercrimeprevention #radiodwarka आपके बैंक अकाउंट में गलती से पैसा आया? हो जाएं सतर्क अगर आपके खाते में अचानक कोई रकम ट्रांसफर हो जाए और कोई अजनबी इसे गलती बताकर वापस मांगने की बात करे, तो सतर्क हो जाइए। यह साइबर अपराधियों का नया तरीका हो सकता है। सावधानी बरतें: जांच करें: बैंक से तुरंत संपर्क करें और ट्रांजेक्शन का सत्यापन करवाएं। पैसा न लौटाएं: बिना जांचे-परखे किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे वापस न करें। साइबर सेल को सूचना दें: अगर धोखाधड़ी का शक हो तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें। ध्यान रखें, सतर्कता ही सुरक्षा है। साइबर अपराधों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें Awareness on Cyber Crime with M Harsha Vardhan IPS- • Awareness on Cyber Crime with M Harsh... Vishal Gupta Radio Dwarka, India’s First Online Community Radio, 2nd January 2025, Thursday Recent Posts |