रोहतक रोड जिमखाना श्री सुभाष चंद श्योराण क्रिकेट कप के फाइनल में
मैन ऑफ द मैच नैतिक माथुर की बेहतरीन बल्लेबाजी [ 63 रन नाबाद और 2/34 ] दक्ष ड्राल 49 नाबाद आयुष ढिलोड 3/34 गुरनूर सिंह बग्गा 2/30 के शानदार खेल की बदौलत रोहतक रोड जिमखाना ने रमाकांत आचरेकर क्रिकेट फाउंडेशन को 6 विकेट से हराकर शुकुर पुर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे स्वर्गीय श्री सुभाष चंद श्योराण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से उदय चावला 49 अर्णव कौल 43 पीयूष गुप्ता ३७ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए आज टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच नैतिक माथुर को इशांत शर्मा के कोच श्री सरवन कुमार जी ने दिया साथ में सीनियर अंपायर राज गोतम भी मौजूद थे
रमाकांत आचरेकर == 39 ओवर में 172 ऑल आउट उदय चावला 49 अर्णव कौल 43 पीयूष गुप्ता 37 आयुष ढिलोड 3/34 गुरनूर सिंह बग्गा 2/30 नैतिक माथुर 2/34
रोहतक रोड जिमखाना == 173 रन 4 विकेट खोकर 32 ओवर में नैतिक माथुर 63 रन नाबाद दक्ष ड्रॉ 49 नाबाद आर्यन 2/34
Radio Dwarka,
India’s First Online Community Radio,
Friday, May 27, 2022