मैन ऑफ द मैच इंडिया प्लेयर नेहा छीलर के शानदार खेल ( 31 रन ओर 2/12 )निधि महतो के 29 रन माही चौहान 2/6 के शानदार खेल से रोहतक रोड जिमखाना क्लब ने पीतमपुरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे जी एच् सी ए लाइव वीमेन क्रिकेट कप 20 =20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बल भवन द्वारका वीमेन टीम को 8 विकट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की ओर से विरिंदा शर्मा ने 27 रानो की पारी खेली आज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नेहा छीलर को टूर्नामेंट के ऑनर् श्री अमन सोलंकी गोल्डन हैंड जी ने दिया
बाल भवन द्वारका 71 फ़ॉर 5 इन 20 ओवर विरिंदा शर्मा 27 नेहा छीलर 2/12 माही चौहान 2/6
रोहतक रोड जिमखाना 72 फ़ॉर 2 इन 16 ओवर नेहा छीलर 31 निधि महतो 29