#kardarshan #shlok #shlokrecitation #drshriramacharya #kardarshanshlok
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।
करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते कर दर्शनम्॥
अच्छी वस्तुएँ देखना एक उत्कृष्ट दिन की शुरुआत का संकेत देता है। भारतीय ऋषि-मुनियों ने इसके लिए हमें करदर्शनम् अर्थात् अपने हाथ देखने का संस्कार प्रदान किया है।
शास्त्रों में भी कहा गया है कि सुबह उठते ही,बिस्तर पर बैठे-बैठे अपने दोनों हाथों की हथेलियों को देखना चाहिए। इससे भाग्य में वृद्धि होती है और व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता है।
सुबह उठकर अपनी हथेलियों को एक साथ जोड़ लें, उन्हें किताब की तरह खोल लें और इस श्लोक का उच्चारण करते हुए अपनी हथेलियों को देखें।
Radio Dwarka,
India’s First Online Community Radio,
21 July 2023, Friday