#dreamchasers #dreamcatcher #dreamchallenge #dreamchasing #dreamcatcher #autorickshaw #autoriksha #autorikshaw #graduation #graduate #dreams #dream #education #educationmatters
कलकत्ता से ग्रेजुएशन करने के बाद भोला मित्र डे बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली आ गए, यहां उन्हें बिजनेस में काफी घाटा हुआ और उन्होंने अपने दोस्त की मदद लेकर ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया। अब उनके जीवन का उद्देश्य केवल अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करना और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना था। उन्होंने 10 साल तक लगातार नाइट शिफ्ट में ऑटो रिक्शा चलाया ताकि वह ज्यादा कमा सके और अपने सपने पूरे कर सके...... क्या Bhola के सपने सच हुए? क्या वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकता है? वह अपनी सफलता का श्रेय किसे देते हैं ???? आइए जानते हैं भोला जी से
Radio Dwarka,
India’s First Online Community Radio,
26 April 2023, Wednesday