#radiodwarkafatafat #swadeshimela #swadeshi #ccrt #starup #dwarkasector7 #news #shilpkar
@RadioDwarkaBhakti @radiodwarkard @ShraddhaSaburiRD @radiodwarkafatafat2942 @RadioDwarkaSports
रविवार को द्वारका सेक्टर-7 स्थित CCRT परिसर में स्वदेशी मेले की तारीख की घोषणा और पोस्टर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणी, CCRT के चेयरमैन डॉ. विनोद नारायण इंदुलकर और महरौली जिला भाजपा अध्यक्ष रविंद्र सिंह सोलंकी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
7 से 13 अक्टूबर 2025 तक CCRT परिसर, द्वारका में स्वदेशी मेला आयोजित होने जा रहा है। इस बार मेले की थीम है ‘स्वावलंबन की ओर भारत’। स्वदेशी जागरण मंच और सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन देशभर की विविधता का संगम होगा।
मेले में देश के कोने-कोने से आए शिल्पकारों और स्टार्टअप उद्यमियों को अपने हुनर और उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनके प्रयास इस मेले का विशेष आकर्षण होंगे। मेला समन्वयक रविंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सभी राज्यों से अधिक से अधिक शिल्पकारों और उद्यमियों को स्टॉल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाएँ और देशी उत्पादों को बढ़ावा दें।
Radio Dwarka Fatafat,
India’s First Online Community Radio,
29 August 2025, Thursday